औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड स्थित दो गांवों के खलिहानों में अगलगी की घटना हुई. इससे एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले 6 बच्चे
बता दें कि पौथू थाना क्षेत्र के फेसरा गांव निवासी राजा पाठक और विजय कुमार शर्मा के खलिहान में आग लगने की घटना हुई. इस अगलगी में 40 विगहा का पुआल जल कर राख हो गया. इसकी कीमत एक लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
पुआल के साथ अन्य फसल भी जले
पीड़ित ने बताया कि पशु को खिलाने के लिए ये पुआल रखा गया था. लेकिन पूरा पुआल जलकर राख हो गया. इसके अलावा मसूरी, खेसारी और गेहूं का भी बोझा रखा हुआ था. वह भी जलकर राख हो गया.