ETV Bharat / state

औरंगाबाद: दो गांवों के खलिहानों में लगी आग, एक लाख का नुकसान - Aurangabad fire incident

खलिहान में अगलगी की घटना में 40 बिगहा का पुआल जलकर राख हो गया. वहीं, पुआल के साथ अन्य फसल भी जल गई. इस घटना से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.

Millions lost due to fire in the grainery in Aurangabad
Millions lost due to fire in the grainery in Aurangabad
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:16 AM IST

औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड स्थित दो गांवों के खलिहानों में अगलगी की घटना हुई. इससे एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले 6 बच्चे

बता दें कि पौथू थाना क्षेत्र के फेसरा गांव निवासी राजा पाठक और विजय कुमार शर्मा के खलिहान में आग लगने की घटना हुई. इस अगलगी में 40 विगहा का पुआल जल कर राख हो गया. इसकी कीमत एक लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

Millions lost due to fire in the grainery in Aurangabad
आग बुझाते दमकलकर्मी

पुआल के साथ अन्य फसल भी जले
पीड़ित ने बताया कि पशु को खिलाने के लिए ये पुआल रखा गया था. लेकिन पूरा पुआल जलकर राख हो गया. इसके अलावा मसूरी, खेसारी और गेहूं का भी बोझा रखा हुआ था. वह भी जलकर राख हो गया.

औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड स्थित दो गांवों के खलिहानों में अगलगी की घटना हुई. इससे एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले 6 बच्चे

बता दें कि पौथू थाना क्षेत्र के फेसरा गांव निवासी राजा पाठक और विजय कुमार शर्मा के खलिहान में आग लगने की घटना हुई. इस अगलगी में 40 विगहा का पुआल जल कर राख हो गया. इसकी कीमत एक लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

Millions lost due to fire in the grainery in Aurangabad
आग बुझाते दमकलकर्मी

पुआल के साथ अन्य फसल भी जले
पीड़ित ने बताया कि पशु को खिलाने के लिए ये पुआल रखा गया था. लेकिन पूरा पुआल जलकर राख हो गया. इसके अलावा मसूरी, खेसारी और गेहूं का भी बोझा रखा हुआ था. वह भी जलकर राख हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.