औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के करमा रोड में बीती बुधवार को 32 वर्षीय मीनाक्षी दुबे को गोली मारकर अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल (Meenakshi Dubey Firing Case in Aurangabad) कर दिया था. फिलहाल पीड़ित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया (2 Shooter Arrested from Rohtas ) है. इनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर भागा किशोर, पुलिस कर रही मामले की जांच
"मीनाक्षी दुबे गोलीकांड में शामिल अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने दो शूटर को रोहतास जिले के तिलौथू से गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध तिलौथू थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया."-कांतेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक
विशेष टीम ने की कार्रवाईः गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहतास जिले के तिलौथु थाना अंतर्गत तिलौथु गांव निवासी विजय प्रसाद गुप्ता के पुत्र गोपी कुमार और चंदनपुरा गांव निवासी मोहम्मद फरीद अब्बासी के पुत्र मोहम्मद इरशाद के रूप में की गई है. बता दें कि वारदात के बाद मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लेकर औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (Aurangabad SP Kantesh Kumar Mishra) ने एक विशेष टीम बनाया था. टीम ने अनुसंधान के क्रम में तकनीकि जांच और साक्ष्यों के आधार पर दोनों शूटरों को तिलौथू से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. इस कार्रवाई में एसआई जितेंद्र कुमार समेत अन्य शस्त्र बल शामिल थे.
क्या है मामलाः घटना के संबध में बताया जाता है कि मिनाक्षी दूबे कर्मा रोड के एक मोहल्ले में अपने माता-पिता के साथ रहकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करती थी. गत बुधवार को वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी, तभी वन प्रमंडल कार्यालय के समीप 3 नकाबपोश बदमाशों ने ऑटो से उतार कर गोली मार दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से मौके से फरार हो गए थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल महिला दाउदनगर थाना अंतर्गत अग्नि गांव निवासी सोनू दुबे की पत्नी है. जो पति से विवाद के बाद से अलग रह रही है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में महिला को बीच सड़क पर अपराधियों ने मारी तीन गोली