औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहरा गांव में दहेज के कारण एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस संबंध में मृतका के भाई ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद पूरे इलाके में इसकी चर्चा हो रही है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
दहेज के लिए दिया जाता था दबाव
बताया जाता है कि लड़की की 2017 में करहारा के नीतीश के साथ शादी हुई थी. कुछ माह तो ठीक रहा, लेकिन फिर दहेज में बकाये सोने के चेन और टीवी के लिए उसपर अक्सर दबाव दिया जाने लगा. मायके की हालत दयनीय होने के कारण साेने की चेन और टीवी शादी के समय नहीं दे पाए थे. लिहाजा अक्सर उसके साथ मारपीट होती थी. जिसके कारण इस साल रक्षाबंधन में भी उसे मायके नहीं जाने दिया गया. इससे भी जी नहीं भरा तो पति और ससुरालवालों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.