औरंगाबाद: जिले के मदरसा इस्लामिया कैंपस में इस्लामिया के बढ़ते कदम संस्था की ओर से सामूहिक निकाह कराया जा रहा है. जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. यह कार्यक्रम शहर के मदरसा इस्लामिया मैदान में किया जाएगा. बता दें कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब मुस्लिम कन्याओं का निशुल्क निकाह कराना.
निशुल्क निकाह कराती है संस्था
मुस्लिम समुदाय के वंचित असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिये सामाजिक संस्था इस्लामिया बढ़ते कदम कार्य करती है. यह संस्था गरीब परिवारों के लड़कियों का निशुल्क निकाह कराती है. निकाह समारोह का बेहतरीन संचालन करने के लिए टेंट पंडाल लगाए जा रहे हैं. साथ ही मैदान को सजाया जा रहा है.
8 सालों से संस्था करा रही निशुल्क निकाह
इस्लामिया सदस्य सैयद मोहम्मद ने बताया कि निकाह के बाद वर-वधू को सभी जरूरत के सामान दिये जाते है. ताकि निकाह के बाद नव दंपती अपने जीवन में उन वस्तुओं का उपयोग कर सके. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 8 सालों से संस्था असहाय और गरीब परिवार के कन्याओं का निशुल्क निकाह कराती है. संस्था ने अब तक 56 जोड़े की शादी कराई है. इस साल बिहार, झारखंड के अलावा यूपी से भी वर पक्ष के लोग निकाह करने औरंगाबाद आ रहे हैं.