औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (Aurangabad MP Sushil Kumar Singh) को माओवादी संगठन द्वारा धमकी दिया गया है. नक्सलियों ने उनपर अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रोक लगाने की घोषणा की है. नक्सलियों द्वार इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. इसके साथ ही गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणविजय सिंह को भी माओवादियों द्वारा धमकी मिली है. मामला सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है.
ये भी पढ़ें- जमुईः नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर बैंककर्मियों को फिर दी जान मारने की धमकी, KCC लोन में कमीशन का आरोप
माओवादियों ने पत्र में क्या लिखा है: नक्सलियों द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा है, 'सांसद सुशील सिंह जब अपने क्षेत्र में नहर नहीं लाएंगे, तब तक क्षेत्र में घुमने पर मार्क्स वादी (MCC) कम्युनिस्ट पार्टी आपको प्रतिबंधित करती है. यदि आप आदेश नहीं मानेंगे तो माओवादियों का विरोध झेलना पड़ेगा.'
पूर्व विधायक को भी मिली धमकी: माओवादियों के द्वार गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह को भी धमकी दी गई है. उनके खिलाफ पत्र में लिखा गया है कि, 'रणविजय सिंह, आपका वहीं हाल किया जाएगा, जो पीसाए सुशील पांडे का किया गया. जिसका शव आज भी गरीब किसान के खेत की उपज बढ़ा रहा है. गोह चौक पर अपने सामंत वादी सोच और रंगदारी पूर्वक जो बैठते हैं. वहीं तुम्हारे पार्टी कार्यालय एवं तुमको उड़ा दिया जाएगा. अपना सोच बदलो, मार्क्सवाद कभी खत्म नहीं होते. हमारे सभी कॉमरेड जो जेल में बंद या बाहर हैं. सभी तुम्हारे हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. कभी भी तुम्हारा विचार धारा बदला जा सकता है.'
नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा अभियान: गौरतलब है कि बिहार के औरंगाबाद और गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बीते दिनों औरंगाबाद-गया जिले के सीमावर्ती इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया था. सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों के मंसुबे पर पानी फेरा जा रहा है, जिससे नक्सलियों में बौखलाहट बढ़ गई है.