औरंगाबाद: बिहार बंद के दौरान भाकपा माओवादी के सदस्यों ने नगर थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल जल संसाधन कॉलोनी के मुख्य गेट पर पोस्टर चिपकाया है. नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष डीके शर्मा ने अधिकारियों को भेज पोस्टर हटवाया. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व गया-औरंगाबाद के सीमा पर मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए थे. हालांकि भाकपा संगठन का कहना है कि यह मुठभेड़ नहीं बल्कि पुलिस की रची साजिश थी. इसी को लेकर नक्सलियों ने बिहार बंद की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: पंचायत चुनाव की रंजिश में जमकर मारपीट, 12 घायल
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जो नक्सली समाज की मुख्यधारा से भटक गए हैं. वे लोग मुख्यधारा में जुड़ जाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.