औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा (Road Accident in Aurangabad) हुआ है. नवीनगर में बाराती गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नहर में जा गिरी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक झारखंड के पलामू के रहने वाले थे. बताया जाता है कि पलामू के खाटीन से नवीनगर के बादिल गांव बारात जा रही थी. कार में 7 लोग सवार थे. ड्राइवर के अचानक संतुलन खोने के दौरान ये हादसा हुआ. हादसे में घायल एक शख्स को नवीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत
सभी मृतक झारखंड के रहने वाले: मृतकों में खाटीन (छतरपुर) के रंजीत कुमार पिता सुनील कुमार, खजुरी (छतरपुर) के अभय कुमार पिता चन्दीप राम, सड़मा (छतरपुर) के अक्षय कुमार पिता उपेंद्र चन्द्रवंशी, छतरपुर के शुभम कुमार पिता प्रदीप गुप्ता और छतरपुर के ही बबलू कुमार पिता संजय चन्द्रवंशी शामिल है.
कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई: बताया जाता है कि रविवार तड़के सुबह बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसा नवीनगर-जपला मुख्य पथ पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में हुआ. कार में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. गंभीर शख्स को बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी अस्पताल भेजा गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP