औरंगाबाद: जिले में एक यात्री बस पलटने से दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. पूरा मामला कासमा थाना क्षेत्र के सरावक मोड़ के पास का है. जहां यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए रफीगंज पीएचसी लाया गया.
बताया जाता है कि रफीगंज से सीटी राइड नामक बस कासमा होते हुए मदनपुर जा रही थी. बस जैसे ही सरावक गांव के पास पहुंची. बस का अगला टायर ब्लास्ट हो गया. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह से लोगों को बस से बाहर निकाला और स्थानीय थाना को सूचित किया.
बस पलटने से कई यात्री जख्मी
हालांकि इस घटना में लगभग 24 लोगों के सिर्फ घायल होने की सूचना है. वहीं, घायलों में से 3 की हालत चिन्ताजनक देखते हुये चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिये गया रेफर कर दिया. साथ ही अन्य घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया जा रहा है.