औरंगाबादः आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मगध कमिश्नर औरंगाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने जिला सभाकक्ष में अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.
'मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं'
मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम जोर-शोर से चल रहा है. हर महीने की 5 तारीख और 12 तारीख को मतदाता अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं. इन दोनों तिथियों को संबंधित केंद्र पर क्रमश: कल्याणी और बीएलओ मौजूद रहेंगे.
इस बैठक में डीएम राहुल रंजन महिवाल, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी तनया सुल्तानिया, एसडीपीओ सदर अनूप कुमार, एसडीपीओ दाउदनगर राजकुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई पार्टियों और संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद रहे.
मतदान मतदाताओं का अधिकार
प्रदेश में हर पांच साल बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव होते हैं. ऐसे में कई मतदाताओं का नाम सूची में नहीं रहता है. जिस वजह से वे अपने मताधिकार से वंचित रह जाते हैं. मतदान मतदाताओं का अधिकार होता है. वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए आपको चुनावी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. सरकार ने इसके लिए कई सरल उपाय लागू किये हैं. जैसे संबंधित केंद्रों पर बीएलओ या अन्य कर्मी की मौजूदगी में आप अपना नाम दर्ज करा सकते हैं और साथ ही आप ऑनलाइन भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं.