औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के कारा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर एलपीजी गैस से भरी वाहन अनियंत्रित हो जाने के कारण खाई में गिर गई. लेकिन ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
ये भी पढ़ें- छपरा: दो अलग-अलग सड़क हादसे में मछली विक्रेता समेत 2 की मौत
बड़ा हादसा होने से टला
दरअसल कारा मोड़ के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एलपीजी गैस गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई. लेकिन ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और ड्राइवर एवं खलासी भी सुरक्षित बच गए.
ये भी पढ़ें- नालंदा: बहनोई की मौत के बाद मातमपुर्सी के लिए आ रही साली की सड़क दुर्घटना में मौत
ड्राइवर खलासी सुरक्षित
ओबरा थाना के थानाअध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि ड्राइवर तथा सह संचालक पूरी तरह सुरक्षित है. असंतुलन खो जाने से सड़क के किनारे उक्त गाड़ी गिर गई है. उन्होने बताया कि उक्त वाहन में एलपीजी गैस लदा हुआ था. वाहन को उठा कर गंतव्य स्थान पर पहुंचा जाएगा.