औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में दो दिल हमेशा के लिए एक हो गए हैं. बिना किसी लग्न मुहूर्त के ही प्रेमी जोड़े ने शादी रचा (Love Marriage In Aurangabad) ली. यही नहीं शादी के बाद दोनों ने व्यवहार न्यायालय में शपथ पत्र भी बनवाया. दोनों नबीनगर प्रखंड के चिरैला चिरैली गांव के रहने वाले हैं.
औरंगाबाद में प्रेमी जोड़े ने शादी की : दरअसल, मामला नबीनगर प्रखंड के दो गांवों का है. बताया जाता है कि चिरैला टोले देवराज बीघा निवासी लल्लू सिंह का पुत्र प्रवीण कुमार बगल के ही चिरैली कुट्टी के निवासी अरूण कुमार सिंह की पुत्री रानी कुमारी के साथ प्रेम करता था. दोनों ने परिजनों के समक्ष अपनी शादी कराने का प्रस्ताव रखा लेकिन दोनों पक्ष ने ही इसे अस्वीकार कर दिया. परिजनों द्वारा शादी कराने से इंकार के बाद प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी रचा ली.
शादी को कानूनी जामा पहनाया : शादी रचाने के बाद दोनों मंगलवार को औरंगाबाद कोर्ट चले आये. कोर्ट में दोनों ने शादी को कानूनी जामा पहनाने के लिए शपथ पत्र भी तैयार कराया. शादी के शपथ पत्र अधिवक्ता के रूप में मुकेश कुमार सिंह एवं चित्रांश चंदन ने पहचानकर्ता के रूप में हस्ताक्षर किया.
''मैं प्रवीण से प्रेम करती हूं. उसी के साथ शादी करना चाहती थी. परिवारवाले तैयार नहीं हुए तो हमदोनों ने मंदिर में शादी कर ली. कोर्ट में आकर इस आशय का शपथ पत्र तैयार कराया. हम दोनों बालिग हैं.''- रानी, प्रेमिका