औरंगाबाद :कोरोना कोविड-19 को लेकर के देशभर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसी स्थिति में रबी की फसल की कटाई समय से नहीं होने के कारण कटनी प्रभावित हो रही है. कृषि विज्ञान केंद्र ने इस फसल कटाई को लेकर की गाइडलाइन जारी किया है. कृषि वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे ने बताया कि किसान फसल कटनी और दौनी करते समय खेत में मजदूर से मजदूर की दूरी 2 मीटर रखें. इसके अलावा हस्त चलित यंत्र या हंसिया आदि के उपयोग के बाद 3 घंटे पर साबुन या सेनिटाइजर से संक्रमण रहित किया जाए.
वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार ज्यादा से ज्यादा कार्य मशीन से कराने को कहा गया है. इसके अलावा कटनी या दौनी करते समय नाक, आंख और मुंह को छुए नहीं. जहां तक संभव हो चेहरा बांध कर रखें. उन्होंने कहा कि कटनी और दौनी के समय पहने कपड़ों को दोबारा उपयोग डिटर्जेंट या साबुन से धोने के बाद ही करें. अगर किसी मजदूर को सर्दी, जुकाम, सरदर्द और बुखार के लक्षण होते हैं तो उन्हें कृषि कार्य से अलग रखें और तत्काल हॉस्पिटल ले जाएं या सरकारी नंबरों पर फोन करें.