औरंगाबादः जिले में जेडीयू नेता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना एनएच 2 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा गांव की है. यहांं अपराधियों ने जेडीयू नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जेडीयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ से जुड़े नेता बैजनाथ चंद्रवंशी के रूप में की गई है. नेता की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मुंशी बीघा निवासी जेडीयू नेता बैजनाथ चंद्रवंशी को अपराधियों ने हाईवे पर दौड़ाकर पिटाई की. इसके बाद उन्हें वाहन से कुचल दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
"हमलोगों का एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसमें बैजनाथ चंद्रवंशी हमेशा साथ में आते जाते थे, वे इस मामले में हमलोगों का सपोर्ट कर रहे थे. इसे लेकर ही उनकी हत्या की गई है."- उपेंद्र, मृतक के परिजन
जमीन विवाद में हत्या
पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद एसडीपीओ अनूप कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. जेडीयू नेता की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि परिजनों ने जमीन विवाद को हत्या का कारण बताया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि जल्द ही हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.