औरंगाबादः किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिये आज जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कामा बिगहा मोड़ पर जीटी रोड पर चक्का जाम किया. साथ ही आगजनी भी की. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'भारत सरकार द्वारा लाए तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर काले कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों के समर्थन में जनाधिकार पार्टी खड़ी है. भारत सरकार द्वारा लाए तीन काले कानून गांव के किसान से लेकर महानगर के नागरिकों को तबाह कर के रख देगा. वर्तमान में कई राज्यों में एमएसपी कानून हटाए जाने से उस राज्य के किसान की हालत बद से बदतर हो गए हैं. उस राज्य के किसान अपने बच्चों को ना अच्छी शिक्षा दे पा रहे हैं और ना ही भरण पोषण कर पा रहा है. ऊपर से भारत सरकार द्वारा किसान की कमर तोड़ देने वाला यह काला कानून अगर लागू हो जाएगा तो महानगर के नागरिकों को महंगाई से तंग आ कर आत्महत्या करने पर विवश हो जाएंगे.' -भोला यादव, जाप जिलाध्यक्ष
नहीं सुनाई देती किसानों की आवाज
कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लगातार डीजल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने से भारत में जो सरसों तेल 105 रुपए बिक रहा था. वर्तमान में वह तेल 160 रुपए किलो खुदरा बाजार में बिक रहा है. महंगाई की जननी डीजल है. उन्हें लगता है कि इस देश के प्रधानमंत्री अपने कर्तव्य को भूल कर पूंजीपतियों के चंगुल में फंस गए हैं. उनको किसानों की आवाज सुनाई नहीं देती है.
ये भी पढ़ें- बिहार में ई-कचरा बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह
चक्का जाम में जाप सचिव संजय कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रमेश यादव, रामजन्म यादव, धीरेंद्र सिंह, बलिंदर यादव, अनिल पासवान, बबन यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बजरंगी चंद्रवंशी, चंदन कुमार, सुजीत कुमार व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.