औरंगाबाद: जिले के नावाडीह रोड पर 18 जनवरी से संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. यह धरना नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी और एनपीआर के विरोध में दिया जा रहा है.
कानून को वापस लेने की मांग
संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्य मोहम्मद युसूफ आजाद अंसारी ने कहा कि सरकार को नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि एनआरसी देश की जनता के हित में नहीं है. इससे सभी का नुकसान होगा, इसलिए सरकार को इसे लागू नहीं करना चाहिए. साथ ही कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.
कई पार्टीयों का मिल रहा समर्थन
बता दें कि इस धरने में आम नागरिकों के अलावा राजद, कांग्रेस समेत कई पार्टीयों का समर्थन मिल रहा है. इस मौके पर मोहम्मद कमरूज्जमा, खुर्शीद अहमद, शमीम अहमद, जहीर हसन, मोहम्मद फारूक अहमद, उदय भारती सुबोध कुमार सिंह मौजूद रहे.