औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के व्यवहार न्यायालय (Aurangabad Civil Court) गेट के सामने प्रेमी प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर भीड़ लग (High voltage drama Near Aurangabad Civil Court) गई. कचहरी के सामने स्थित महाकाल मंदिर के पास प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ गई, वहीं प्रेमी पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा था. काफी हंगामा के बाद दोनों विधिवत शादी करने की बात पर सहमत हुए और घर चले गए. प्रेमी युगल अम्बा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- जिस लड़की से करना चाहता था शादी, दोस्तों के संग मिलकर उसी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा: दरअसल, शहर के महाकाल मंदिर के पास प्रेमी युगल के हाई वोल्टेज ड्रामा से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. प्रेमिका महाकाल मंदिर में ही तत्काल शादी रचाने की जिद पर अड़ गई. शादी नहीं करने पर जहर खाकर आत्महत्या की बातें कर रही थी. मामला व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित महाकाल मंदिर का है. प्रेमिका ने बताया कि उसके पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी. नाना-नानी ने ही उसे पालपोस कर बड़ा किया और शादी भी कराई, लेकिन पहली शादी उसी वर्ष टूट गई. इधर एक साल पहले ये युवक उसके संपर्क में आया. युवक उसके गांव में मिक्चर बेचने जाता था. इसी क्रम में फोन नम्बर का आदान प्रदान हुआ और फोन से ही उनका प्रेम परवान चढ़ा.
शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध: प्रेमी ने उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा. इस पर उसने कहा कि वो तुम्हारे लायक नहीं है. मैं पहले से ही शादीशुदा हूं और मेरा कोई बाल-बच्चा नहीं है. पति से मेरा तलाक हो चुका है. ये सब जानने के बाद युवक ने कहा कि वो प्यार करता है और शादी करना चाहता है. शादी की बात करके प्रेमी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. अब वह शादी से मुकर रहा है. जिसके बाद उसने औरंगाबाद आकर महिला हेल्पलाइन में शिकायत की. प्रेमी प्रेमिका दोनों अलग जाति के हैं. प्रेमिका के घरवाले इस शादी के लिए तैयार हैं.
''लड़की ने उसे साजिश के तहत प्रेमजाल में फंसा लिया. वो उसके झांसे में आ गया, झांसे में आकर उसके साथ उसने जो कुछ भी किया, उसकी मर्जी से किया. अब वो शादी करने को कह रही है. अब उसे कोई उपाय नहीं सुझ रहा है. लेकिन अब वह शादी करेगा.'' :- प्रेमी