औरंगाबाद: जिले के कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र एनडीए के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कोटे में गई है. जिसके उम्मीदवार के तौर पर श्रवण भुंइया चुनाव मैदान में हैं. श्रवण भुंइया लगातार चुनाव क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं.
बता दें कि कुुटुंबा विधानसभा पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. जहां एक भी नगर परिषद या नगर पंचायत नहीं है. वन क्षेत्र होने के कारण कुटुंबा विधानसभा नक्सल प्रभावित भी है. वहीं यहां से कांग्रेस के राजेश राम विधायक हैं. हम प्रत्याशी श्रवण भुंइया ने संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में बताया कि स्थानीय विधायक राजेश राम कभी भी लोगों के पास नहीं गए. चुनाव जीतने के बाद से ही उन्होंने पटना स्थित अपने निवास में डेरा डाल दिया. वह किसी के सुख दुख में शामिल होने भी क्षेत्र में नहीं आए. इसलिए नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए भी क्षेत्र में काम नहीं करा पाए. लेकिन नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री ने जो विकास किया है उसी विकास के आधार पर वो वोट मांग रहे हैं.
मतदाताओं के पैर छूकर प्रणाम कर रहे हम प्रत्याशी
वहीं हम प्रत्याशी श्रवण भुंइया चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं के पैर छूकर प्रणाम करते नजर आए. श्रवण भुंइया बुजुर्ग और नौजवान सभी मतदाताओं के पांव छू रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने बताया कि जनता ही जनार्दन है. इसलिए सभी जनता को जनार्दन भगवान समझकर दंडवत प्रणाम कर रहे हैं और उनसे वोट के रूप में आशीर्वाद मांग रहे हैं. बता दें कि, अनुसूचित जाति सुरक्षित कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,57,970 मतदाता हैं. जिसमें 1,37,979 पुरुष, 1,19,985 महिला और 6 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यहां प्रथम चरण में ही चुनाव होना है. जहां कांग्रेस से राजेश राम मैदान में हैं. वहीं लोजपा से सरुन पासवान मैदान में हैं.