ETV Bharat / state

औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत, लोगों ने रेल ट्रैक किया जाम - Girl student died after being hit by train

औरंगाबाद में कोचिंग जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक छात्रा गिरकर हादसे का शिकार हो (Girl student died after being hit by train) गई. ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत
ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 3:10 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद अंतर्गत जाखिम स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत (Girl student died after being hit by train) हो गई. कोचिंग जाने के लिए छात्रा की ट्रेन पर चढ़ रही थी. इसी दौरान दुर्घटना हो गई. छात्रा की पहचान सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खैरा गांव के कमलजीत मेहता के 17 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में की गई है. वह इंटर विज्ञान की की छात्रा थी.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर युवक-युवती ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

सुबह-सुबह कोचिंग जा रही थी निशाः औरंगाबाद- पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के जाखिम रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन चढ़ने जा रही एक छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. निशा रफीगंज थाना अंतर्गत जाखिम में अपने नाना कजपा पंचायत के पूर्व उप मुखिया किशोर मेहता के घर पर रह कर पढ़ाई करती थी. शनिवार की सुबह रफीगंज स्थित वह क्लास करने के लिए जा रही थी, लेकिन निशा जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंची की सामने से आ रही एक ट्रेन गुजर रही थी. जब तक निशा कुछ समझ पाती तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ गई.

घटना के बाद विरोध में रेल ट्रैक किया जामः घटना के बाद विरोध में आक्रोशितों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर वहां से हटाया. आक्रोशित लोगों का का कहना था कि यह घटना रेलवे ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई है. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. वहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः ट्रेन से कटकर दिव्यांग की मौत, शव की नहीं हाे सकी पहचान

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद अंतर्गत जाखिम स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत (Girl student died after being hit by train) हो गई. कोचिंग जाने के लिए छात्रा की ट्रेन पर चढ़ रही थी. इसी दौरान दुर्घटना हो गई. छात्रा की पहचान सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खैरा गांव के कमलजीत मेहता के 17 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में की गई है. वह इंटर विज्ञान की की छात्रा थी.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर युवक-युवती ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

सुबह-सुबह कोचिंग जा रही थी निशाः औरंगाबाद- पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के जाखिम रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन चढ़ने जा रही एक छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. निशा रफीगंज थाना अंतर्गत जाखिम में अपने नाना कजपा पंचायत के पूर्व उप मुखिया किशोर मेहता के घर पर रह कर पढ़ाई करती थी. शनिवार की सुबह रफीगंज स्थित वह क्लास करने के लिए जा रही थी, लेकिन निशा जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंची की सामने से आ रही एक ट्रेन गुजर रही थी. जब तक निशा कुछ समझ पाती तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ गई.

घटना के बाद विरोध में रेल ट्रैक किया जामः घटना के बाद विरोध में आक्रोशितों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर वहां से हटाया. आक्रोशित लोगों का का कहना था कि यह घटना रेलवे ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई है. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. वहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः ट्रेन से कटकर दिव्यांग की मौत, शव की नहीं हाे सकी पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.