औरंगाबाद: पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election 2021) के दौरान शराब तस्करी (Alcohol Smuggling In Aurangabad) रोकने के लिए पुलिस और मद्य निषेध विभाग की ओर से संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिला पुलिस को भी गश्ती और वाहन चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में बिहार के औरंगाबाद जिले में छापेमारी के दौरान एक ट्रक से विदेशी और कार से देसी शराब की बरामदगी की गई. इसके साथ ही चार तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई है.
इसे भी पढ़ें: UP की नंबर प्लेट, पश्चिम बंगाल से सप्लाई, बिहार में हजारों लीटर शराब जब्त
मामला अंबा थाना क्षेत्र (Amba police station) के ऐरका चेक पोस्ट का है. जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक और कार के माध्यम से अवैध शराब की बड़ी खेप ले जायी जा रही है. जिसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से विदेशी शराब और एक कार से देसी शराब की बरामदगी की. इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही चार तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए लोगों के साथ मुखिया जी छलका रहे थे जाम, पहुंच गए हवालात
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि विभागीय आदेश और उत्पाद विभाग अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. झारखंड से शराब लेकर ट्रक बिहार की ओर आ रही थी. ट्रक से 4,000 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. साथ ही कार से 213 लीटर माशालेदार देसी शराब की बरामदगी की गई है.
इस मामले में ट्रक और कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान कैमूर जिला निवासी विनोद, कुलदीप कुमार, रोहतास दरीहट थाना क्षेत्र निवासी शिवानंद प्रसाद और यूपी के रामपुर जिला निवासी जफर खान के रूप में की गई है. ये सभी शराब लेकर बिहार की ओर जा रहे थे.
नोट- यदि आपके शहर या इलाके में अवैध शराब की तस्करी या शराब पार्टी संबंधित किसी प्रकार की कोई भी सूचना मिलती है, तो आप इस टोल फ्री नंबर- 15545 पर सूचना दें सकते है. सूचना मिलते ही विभाग के माध्यम से समस्त कार्रवाई की जाएगी.