औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र के सांसद सुनील बाबूराव मेंढे (Sunil Baburao Mendhe) की कार हादसे का शिकार (Road Accident in Aurangabad) हो गई. कार में सांसद के परिजन सवार थे. तेज रफ्तार कार की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई, जिससे सांसद की बहन समेत चार लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- इलाज के दौरान मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मुफ्फसिल थाना के पास हुआ. सांसद के परिजन अयोध्या से पूजा-अर्चना कर झारखंड के देवघर जा रहे थे. हादसे में कार में सवार दो महिला चिकित्सक घायल हो गईं. डॉ नीरू तोषार और डॉ माधवी का इलाज औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह के परिजनों ने कराया. हादसे की सूचना सांसद को मिली तो उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर अपनी गाड़ी भेजी और घायलों का इलाज कराया.
"हमलोग कार (MH36 AG0777) से अयोध्या से पूजा कर झारखंड के देवघर जा रहे थे. वहां हमलोग बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा करने वाले थे. रास्ते में कार की टक्कर ट्रैक्टर ने हो गई. हमलोगों की जान बाल-बाल बची."- डॉ माधवी
"एनएच दो पर अचानक एक ट्रैक्टर आ गया था, जिससे कार की टक्कर हो गई. हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को थाना लाया गया है. सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बाहर है."- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल
यह भी पढ़ें- जवान धर्मेंद्र कुमार का शव पहुंचा गांव, 'हम जियेंगे और मरेंगे' से गूंजा रोहतास