औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों के हौंसले (Aurangabad Crime News) बुलंद है. अपराधी सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के कुटुंबा प्रखंड का है. जहां पूर्व जिला परिषद सदस्य सुमन कुमारी के पति सुजीत मेहता की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Shot Dead in Aurangabad) कर दी. इसके बाद बदमाश बाइक पर बैठकर आराम से फरार हो गए. घटना अम्बा थाना से महज कुछ दूरी पर हुआ है. ऐसे में लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहटा में पुलिस ने युवक के कंकाल को किया बरामद, परिजनों ने दोस्त पर हत्या का लगाया आरोप
घटना में दूसरे शख्स को लगी गोली: जानकारी के मुताबिक यह घटना अम्बा थाना क्षेत्र के दधपा की हैं. जहां करीब शाम पांच बजे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सुजीत मेहता के सीने में गोली मार दी. गोलीबारी के दौरान चंदन मेहता नाम के शख्स ने बचाव करने की कोशिश की. जिसमें एक गोली उसे भी लग गई और बुरी तरह से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम अम्बा थाना से महज कुछ मीटर दूरी पर हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
मृतक के पिता की हुई थी हत्या: गौरतलब है कि कुछ साल पहले मृतक सुजीत मेहता के पिता की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. ऐसे में हत्या के पीछे गहरे साजिश की आशंका जाहिर की जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार वारदात का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल जांच चल रही है. वहीं घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.