ETV Bharat / state

लालू के 73वें जन्मदिन पर 73 हजार लोगों को कराया गया भोजन, झारखण्ड से भी पहुंचे नेता

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:44 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर जिले में 73 हजार लोगों को भोजन करवाया गया. वहीं, इस मौके पर झारखंड आरजेडी के नेता भी पहुंचे.

Food served to 73 thousand people on 73rd birthday of lalu yadav
लालू यादव के 73 वें जन्मदिन पर झारखंड से भी पहुंचे नेता

औरंगाबाद: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन जिले में मनाया गया. इस अवसर पर आरजेडी ने जिले भर में गरीबों को भोजन करवाया. वहीं, भोजन वितरण कार्यक्रम जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों के अलावा दर्जनों गांवों में किया गया. इस मौके पर बिहार के साथ झारखण्ड के भी आरजेडी नेता लालू यादव का जन्मदिन मनाने पहुंचे.

बता दें कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के अवसर पर जिले भर में लगभग 73 हजार लोगों को खाना खिलाया गया. ये भोजन वितरण का कार्यक्रम आरजेडी के बिहार प्रदेश कार्यसमिति के निर्णय पर लिया गया है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस जन्मदिन को मनाने झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन वारसी और सचिव कौसर जहां भी पहुंची थी.

Food served to 73 thousand people on 73rd birthday of lalu yadav
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर 73 हजार लोगों को करवाया गया भोजन

रांची के रिम्स में चल रहा है लालू रसोई
इस मौके पर कौसर जहां ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार भर में भले हैं लेकिन वे लोग झारखंड में कई जगहों, खासकर रांची के रिम्स में पिछले 3 महीने से आरजेडी के खर्चे पर लगातार लालू रसोई चला रहे हैं. जहां आम लोग, मजदूरों के अलावा हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है. आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा.

Food served to 73 thousand people on 73rd birthday of lalu yadav
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर लोगों को करवाया गया भोजन

लोगों को भोजन करवा कर कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन
बताया जा रहा है कि आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता के गांव और प्रदेश सचिव शंकर यादवेंदु के गांवों में भी हजारों की संख्या में लोगों को भोजन करवाया गया. इस मौके पर प्रदेश सचिव शंकर यादवेंदु ने बताया कि आरजेडी के कार्यकर्ता अपनी श्रद्धा अनुसार लोगों को भोजन करवा कर अपने नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. उनके नेता लालू यादव का संदेश है कि समाज के वंचित तबका को आदर और सम्मान के साथ भोजन कराना है.

Food served to 73 thousand people on 73rd birthday of lalu yadav
शंकर यादवेंदु , प्रदेश सचिव, आरजेडी

आम लोगों को करवाया गया भोजन
इसके अलावा रफीगंज में प्रखण्ड अध्यक्ष रणविजय यादव ने लोगों को भोजन करवाकर लालू यादव का जन्मदिन मनाया. दाउदनगर में अरुण यादव, अरविंद यादव, गोह में अजय यादव और बारुण में भीम यादव आदि पार्टी पदाधिकारी और पूर्व विधायकों के नेतृत्व में आम लोगों को भोजन कराया.

औरंगाबाद: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन जिले में मनाया गया. इस अवसर पर आरजेडी ने जिले भर में गरीबों को भोजन करवाया. वहीं, भोजन वितरण कार्यक्रम जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों के अलावा दर्जनों गांवों में किया गया. इस मौके पर बिहार के साथ झारखण्ड के भी आरजेडी नेता लालू यादव का जन्मदिन मनाने पहुंचे.

बता दें कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के अवसर पर जिले भर में लगभग 73 हजार लोगों को खाना खिलाया गया. ये भोजन वितरण का कार्यक्रम आरजेडी के बिहार प्रदेश कार्यसमिति के निर्णय पर लिया गया है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस जन्मदिन को मनाने झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन वारसी और सचिव कौसर जहां भी पहुंची थी.

Food served to 73 thousand people on 73rd birthday of lalu yadav
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर 73 हजार लोगों को करवाया गया भोजन

रांची के रिम्स में चल रहा है लालू रसोई
इस मौके पर कौसर जहां ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार भर में भले हैं लेकिन वे लोग झारखंड में कई जगहों, खासकर रांची के रिम्स में पिछले 3 महीने से आरजेडी के खर्चे पर लगातार लालू रसोई चला रहे हैं. जहां आम लोग, मजदूरों के अलावा हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है. आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा.

Food served to 73 thousand people on 73rd birthday of lalu yadav
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर लोगों को करवाया गया भोजन

लोगों को भोजन करवा कर कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन
बताया जा रहा है कि आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता के गांव और प्रदेश सचिव शंकर यादवेंदु के गांवों में भी हजारों की संख्या में लोगों को भोजन करवाया गया. इस मौके पर प्रदेश सचिव शंकर यादवेंदु ने बताया कि आरजेडी के कार्यकर्ता अपनी श्रद्धा अनुसार लोगों को भोजन करवा कर अपने नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. उनके नेता लालू यादव का संदेश है कि समाज के वंचित तबका को आदर और सम्मान के साथ भोजन कराना है.

Food served to 73 thousand people on 73rd birthday of lalu yadav
शंकर यादवेंदु , प्रदेश सचिव, आरजेडी

आम लोगों को करवाया गया भोजन
इसके अलावा रफीगंज में प्रखण्ड अध्यक्ष रणविजय यादव ने लोगों को भोजन करवाकर लालू यादव का जन्मदिन मनाया. दाउदनगर में अरुण यादव, अरविंद यादव, गोह में अजय यादव और बारुण में भीम यादव आदि पार्टी पदाधिकारी और पूर्व विधायकों के नेतृत्व में आम लोगों को भोजन कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.