ETV Bharat / state

औरंगाबादः शराब के नशे में छात्रा के साथ छेड़खानी, अनहोनी के डर से घर वालों ने छुड़ाई पढ़ाई - नशे में छेड़खानी

छात्रा ने बताया कि स्कूल के रास्ते में एक युवक उसे काफी दिनों से छेड़ रहा था. वो युवक को टालती रही. लेकिन इससे युवक का मनोबल बढ़ता गया. फिर वो ज्यादा परेशान करने लगा.

औरंगाबाद
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 2:15 PM IST

औरंगाबादः जिले के नगर थाना क्षेत्र में 8वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. विरोध करने पर पीड़िता के भाई के साथ मार-पीट भी की गई. मनचले ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. छात्रा के बयान पर थाने में मामला दर्ज कराया गया.

औरंगाबाद
दहशत में परिवार


छात्रा नहीं निकलती है घर से
छात्रा ने बताया कि स्कूल के रास्ते में एक युवक उसे काफी समय से छेड़ रहा था. वो युवक को बहुत दिनों तक टालती रही. इस बारे में घर में भी नहीं बताना चाह रही थी. लेकिन इन सब से युवक का मनोबल बढ़ता ही जा रहा था. फिर वो छात्रा को ज्यादा परेशान करने लगा. अंत में हारकर छात्रा ने घर वालों को सारी बात बताई. घर वालों ने अनहोनी के डर से छात्रा का घर से निकलना बंद करवा दिया. जिससे छः महीने से उसकी पढ़ाई भी छूटी हुई है.

पीड़िता का बयान

विराध करने पर छात्रा के भाई को पीटा
इस बीच पीड़ित छात्रा के भाई ने युवक से बात करनी चाही तो उसके साथ मार-पीट की गई. पीड़िता की मां कहती हैं कि बेटी घर से नहीं निकल रही हैं तो युवक अब घर वालों को धमकी दे रहा है. पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है. उन्होंने कहा की बेटा भी घर से बाहर जाता है तो मन में भय बना रहता है. छात्रा के पिता इन चीजों को लेकर तनाव में रहते हैं. पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए.

औरंगाबाद
एसपी दीपक बरनवाल

एसपी को मीडिया से परहेज
थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. लेकिन पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है. एसपी दीपक बरनवाल ने इस मामले पर कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

औरंगाबादः जिले के नगर थाना क्षेत्र में 8वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. विरोध करने पर पीड़िता के भाई के साथ मार-पीट भी की गई. मनचले ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. छात्रा के बयान पर थाने में मामला दर्ज कराया गया.

औरंगाबाद
दहशत में परिवार


छात्रा नहीं निकलती है घर से
छात्रा ने बताया कि स्कूल के रास्ते में एक युवक उसे काफी समय से छेड़ रहा था. वो युवक को बहुत दिनों तक टालती रही. इस बारे में घर में भी नहीं बताना चाह रही थी. लेकिन इन सब से युवक का मनोबल बढ़ता ही जा रहा था. फिर वो छात्रा को ज्यादा परेशान करने लगा. अंत में हारकर छात्रा ने घर वालों को सारी बात बताई. घर वालों ने अनहोनी के डर से छात्रा का घर से निकलना बंद करवा दिया. जिससे छः महीने से उसकी पढ़ाई भी छूटी हुई है.

पीड़िता का बयान

विराध करने पर छात्रा के भाई को पीटा
इस बीच पीड़ित छात्रा के भाई ने युवक से बात करनी चाही तो उसके साथ मार-पीट की गई. पीड़िता की मां कहती हैं कि बेटी घर से नहीं निकल रही हैं तो युवक अब घर वालों को धमकी दे रहा है. पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है. उन्होंने कहा की बेटा भी घर से बाहर जाता है तो मन में भय बना रहता है. छात्रा के पिता इन चीजों को लेकर तनाव में रहते हैं. पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए.

औरंगाबाद
एसपी दीपक बरनवाल

एसपी को मीडिया से परहेज
थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. लेकिन पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है. एसपी दीपक बरनवाल ने इस मामले पर कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Intro:bh_au_02_chhatra_ke_sath_manchullo_ki_kartoot_vis_byte_ptc_special_pkg_bh10003
एंकर :- औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र स्कूल जाने के दौरान भद्दे कॉमेंट छेड़खानी जान मारने की धमकी के बाद छात्रा ने स्कूल छोड़ी, पुलिस से न्याय की गुहार। मनचलों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। सुशासन सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं।
स्पेशल रिपोर्ट- संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद



Body:गौरतलब है कि सुशासन सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं ऐसा ही माजरा औरंगाबाद के अहरी मोहल्ले के छात्रा के साथ हुआ स्कूल जाते वक्त मनचलों के द्वारा भद्दे कमेंट छेड़खानी करना और जान मारने की धमकी देना पूरा परिवार भयभीत और डरा सहमा है। यह मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा छात्रा की है। लगभग 6 महीना से छात्रा स्कूल जाना बंद कर दिया। छात्रा के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद लगातार आरोपियों के द्वारा धमकी दी जा रही है। ऐसे स्थिति में उन्होंने पुलिस के आला अधिकारी से सभी आरोपियों गिरफ्तारी की मांग की है।
1. वाईट :- छात्रा।
2.वाईट :- छात्रा की माँ


Conclusion:v.o.2. औरंगाबाद के एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है जल्दी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। फिलहाल कैमरे पर बोलने से कर रहे हैं परहेज।
पीटीसी संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद
"""प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया गया नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा औरंगाबाद में दम तोड़ता नजर आ रहा है""""

औरंगाबाद से स्पेशल रिपोर्ट संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद।
नोट:-wrap वीडियो फोटो भेजे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.