औरंगाबाद: जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही स्ट्रांग रुम में सभी प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा रख दिया गया है. यह स्ट्रांग रूम सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में बनाया गया है, जहां 28 से लेकर 29 अक्टूबर तक दो दिनों तक लगातार ईवीएम जमा होते रहे.
एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला
जिले में विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. यहीं नहीं प्रत्याशियों के समर्थक स्ट्रांग रूम के आसपास डेरा डालकर बैठे हुए हैं. 6 विधानसभा में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच का है.
कांग्रेस और एनडीए के बीच मुकाबला
कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वर्तमान विधायक राजेश राम और एनडीए के घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी श्रवण भुंइया के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं पूर्व विधायक ललन भुंइया निर्दलीय मैदान में हैं और त्रिकोण बनाए हुए हैं, जबकि लोजपा से सरुण पासवान भी मुकाबले में हैं. रफीगंज विधानसभा में जदयू से अशोक कुमार सिंह और राजद से नेहालउद्दीन के बीच मुख्य मुकाबला है. निर्दलीय प्रमोद सिंह ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है.
त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की कोशिश
लोजपा के मनोज कुमार सिंह मुख्य मुकाबले में है. वहीं औरंगाबाद में भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मंत्री रामाधार सिंह और कांग्रेस से वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह के बीच कांटे की लड़ाई है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के अनिल यादव त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ओबरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ऋषि कुमार यादव और जदयू के उम्मीदवार सुनील कुमार यादव के बीच है. लेकिन यहां रालोसपा के प्रत्याशी अजय कुशवाहा त्रिकोण बनाए हुए हैं.
भाजपा और जन-अधिकार पार्टी के बीच मुकाबला
लोजपा से डॉ प्रकाश चंद्रा और जनाधिकार पार्टी के चुन्नू यादव भी मुकाबले में हैं. नवीनगर विधानसभा में मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार और पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह और जदयू के वर्तमान विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के बीच है. यहां भी रालोसपा प्रत्याशी धर्मेंद्र चंद्रवंशी मामले में त्रिकोण बनाए हुए हैं. वहीं लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह और जन-अधिकार पार्टी के प्रत्याशी बबन यादव भी मैदान में हैं. गोह विधानसभा में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक मनोज शर्मा और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक भीम कुमार यादव के बीच है, लेकिन पूर्व विधायक और जदयू के बागी रालोसपा प्रत्याशी डॉ रणविजय कुमार त्रिकोण बनाए हुए हैं.