औरंगाबाद: लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले में अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफियाओं के दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के पौथू थाना क्षेत्र के अचूकी गांव में मंदार नदी का है. बालू माफियाओं के लिए मंदार नदी के कई घाट बालू की अवैध खनन और चोरी के लिए पुराना अड्डा है. यहां कई माफिया बालू की अवैध खनन हमेशा करते हैं. इसको लेकर बालू माफियाओं के बीच हमेशा विवाद होता रहता है. फिर एक बार यहां बालू माफियाओं के बीच गोली चली. ये वर्चस्व के लिए गोलीबारी की घटना हुई है.
इलाके में दहशत का माहौल
औरंगाबाद जिले के पौथु थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.