औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है. घटना जिला मुख्यालय स्थित पुरानी जीटी रोड मुख्य बाजार की है. इस अग्निकांड में इंडियन बैंक और एक साड़ी सेंटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. आग लगने से लगभग 4 से 5 करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. आग इतनी भयावह थी कि रात में लगने के बाद मंगलवार की सुबह तक दुकान जलती रही.
बताया जाता है कि औरंगाबाद जिला मुख्यालय का मुख्य बाजार में सब्जी मंडी के ठीक सामने इंडियन बैक और एक कपड़े की दुकान है. दुकान मालिक के अनुसार 10 बजे के आसपास सूचना मिली की बैंक में आग लगी हुई है. जब दुकानदार पहुंचे तो देखा कि बैंक के साथ-साथ कपड़े की दुकान में भी आग लग गई है. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सुबह तक दुकान में आग लगी रही.
आग की लपटें जब उठने लगी तो स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड का दमकल मौके पर पहुंचता तब तक आग विकराल रूप ले चुका था. लोग इधर-उधर भागने लगे. फायर ब्रिगेड और लोगों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. हलांकि सुबह में जाकर पूरी तरह से आग बूझ सका है.
"इस घटना में उनकी दूकान की सारे कपड़े जल कर खाक हो गए. 4 से 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. रात 10 से 11 बजे के बीच में आग लगी थी. आग की लपटें दुकान से बाहर निकलने पर स्थानीय लोगों ने देखा था, जिसके बाद दमकल को फोन करके बुलाया गया. मंगलवार की सुबह 6 से 7 बजे तक आग लगी रही" -अनिल कुमार गुप्ता, पीड़ित दुकानदार
इस अगलगी में बैंक के नुकसान का अब तक आकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि बैंक के फर्नीचर और कागजात जल गए हैं. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने बताया कि "आग पर काबू पाया जा चुका है. आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ है, सबकुछ जांच के बाद ही बताया जा सकता है. फिलहाल पीड़ित से घटना की जानकारी ली जा रही है."
यह भी पढ़ेंः मोतिहारी में चलती कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान