औरंगाबाद: जिले के बारुण प्रखंड स्थित रिसिया थाना क्षेत्र के तेतरहड़ गांव में हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक 30 वर्षीय किसान की मौत हो गई. जबकि इसकी चपेट में आकर किसान की पत्नी अनुष्का और चार महीने का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों को इलाज के लिए कराया भर्ती
बताया जाता है कि मृतक किसान बबुनी राम अपने पत्नी और बच्चे के साथ घर में अलाव के पास बैठा था. तभी तेज हवा से बिजली उसके घर के छत पर आ गिरी. जिसकी चपेट में आकर सभी परिवार वाले घायल हो गए. जिसके बाद ग्रामीण आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
वहीं, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने किसान बबुनी राम को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी पत्नी ओर चार महीने के बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन डॉक्टरों ने उन दोनों की स्थिति को गंभीर बताया है.