औरंगाबादः बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी हो चुका है. तीनों संकाय में लड़कियों ने टॉप किया है. जिसमें औरंगाबाद की सौम्या शर्मा कॉमर्स टॉप रैंक हासिल की है. सौम्या शर्मा शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा है. जिले के रफीगंज प्रखण्ड की रहने वालीसौम्या ने 500 में से 475 अंक प्राप्त कर बिहार टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. किसान परिवार से आने वाली सौम्या शर्मा ने इंटर कॉमर्स में स्टेट टॉप कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है.
पिता रविंद्र शर्मा किसानः सौम्या औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के जाखिम पड़रिया गांव की रहने वाली है. इनके पिता रविंद्र शर्मा किसान हैं और इनकी माता गृहणी हैं. वर्तमान समय में वह औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्णा नगर मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करती थी. वह सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा है. साथ ही महाराजगंज रोड स्थित हरिओम कॉमर्स क्लासेस में कोचिंग करती थी.
मेहनत के बदौलत पाई सफलताः सौम्या शर्मा का बचपन से ही सपना था कि वे अपनी मेहनत के बदौलत पढ़ाई कर अपने जिला व राज्य का नाम रोशन करें. कोचिंग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सौम्या शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी. पढ़ने में काफी मेहनत की थी और यह आगे चलकर देश का नाम रोशन करना चाहती है. सौम्या के पिता रविन्द्र शर्मा ने बताया कि वे सौम्या की सफलता से काफी खुश हैं. उनकी बेटी जो भी बनना चाहे उनका पूरा सहयोग रहेगा.
विश्वास नहीं था कि टॉप करूंगीः सौम्या ने बताया कि वे लगातार तैयारी कर रही थी, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं था कि वह स्टेट टॉपर बन जाएंगी. सौम्या ने बताया कि वह फिलहाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी कर रही है. एडमिशन के बाद ही आगे का निर्णय करेंगी. सौम्या की सफलता से उनके गांव, मोहल्ले और कोचिंग संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई है. परिजनों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी.
"17 मार्च को जब बुलाया गया तो थोड़ी हिचकिचाहट थी लेकिन ये पता था कि कुछ अच्छा होने वाला है. लोगों ने कहा कि बोर्ड में बहुत सवाल किया जाता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. कुछ पेपर की परीक्षा हुई थी. हमें पता था कि अच्छा होने वाला है, लेकिन यह पता नहीं था कि टॉप कर जाउंगी. बहुत मेहनत करने के बाद यह सफलता मिली है." -सौम्या शर्मा, कॉमर्स टॉपर