औरंगाबाद: जिले में पिछले 7 साल से बकाये वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय में जमकर हंगामा किया है. शिक्षकों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
4 महीने का दिया गया वेतन
इस दौरान आक्रोशित शिक्षकों का कहना था कि अभी तक मात्र 4 महीने का वेतन का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि जब भी बकाया वेतन के भुगतान की मांग की जाती है, तो हर बार विभागीय अधिकारियों के माध्यम से आश्वासन देकर टाल दिया जाता है.
रोजी-रोटी की समस्या
शिक्षकों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. ऐसे में अब उनके समक्ष आर-पार की लड़ाई के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है. इस बारे में जब भी डीपीओ से बात की गई तो, उन्होंने पदस्थापन का हवाला देते हुये कहा कि संचिका देखने बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.