औरंगाबादः भूकंप सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन जागरुकता रैली निकाली गई. भूकंप जागरुकता रैली के साथ ही 15 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक मनाया जाने वाला भूकंप सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया. इस मौके पर एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड की तरफ से शहर में जागरुकता रैली निकाली गई.
जिलाधिकारी के निर्देश पर निकाली गई रैली
ऐसे तो भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा भूकंप से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातों को तख्तियों पर लिख कर लोगों को जागरुक करते हैं. इस बार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर छात्र-छात्राओं ने शहर में भूकंप के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से रैली निकाली.
NCC और स्काउट गाइड के छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली
जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि भूकंप से पहले महत्वपूर्ण बातों पर जिला वासियों को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम आपदा प्रबंधन प्राधिकार के आलोक में जिला प्रशासन भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2021 जिले में मना रहा है.