औरंगाबाद: बिहार पंचायत चुनाव में 10वें चरण का मतदान (10th Phase Polling In Bihar) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं. वहीं, औरंगाबाद जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुटुम्बा प्रखंड में दसवें चरण का पंचायत चुनाव कराने आया एक सरकारी कर्मी शराब के नशे में झूमता (Drunken government employee) दिखाई दिया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- फर्जी मतदान रुका.. लेकिन फर्जीवाड़ा जारी, बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा रखते ही अकाउंट खाली
गौरतलब है कि इस वीडियो की जब पड़ताल की गई, तब पता चला कि राम प्रसाद राम नाम का यह शख्स गोह ब्लॉक में बतौर राजस्व कर्मचारी पदस्थापित है और चुनावी ड्यूटी के लिए कुटुम्बा आया हुआ है. औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल के संज्ञान में जब ये मामला आया, तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई किये जाने की प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी गई. इसके अलावा उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है.
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दसवें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान किया जाएगा. जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर एक बिंदुओं पर तैयारी पूरी कर ली है. दसवें चरण की मतगणना की तारीख 10 दिसंबर और 11 दिसंबर निर्धारित की गई है. जिला मुख्यालय में मतगणना कराई जाएगी. दसवें चरण के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अंतिम चरण यानी 11वें चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP