ETV Bharat / state

डॉ. बीके प्रसाद स्मृति महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, बिहार ने झारखंड को 2-1 से हराया - रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा

दाउदनगर शहर में फुटबॉल का क्रेज धीरे-धीरे खतम हो रहा था. लेकिन बीके प्रसाद स्मृति संस्थान के राजीव कुमार बबलू के प्रयास से दोबारा यह खेल अपना रंग पकड़ने लगा है. यह मैच बिहार और झारखंड के बीच खेला गया. जिसमें बिहार में बाजी मारी है.

महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 9:50 AM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में डॉ. बीके प्रसाद मेमोरियल संस्थान ने महिला फुटबॉल मैच का आयोजन कराया. इस फुटबॉल मैच का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया. इस आयोजन में रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा और टूर्नामेंट के आयोजक राजीव कुमार बबलू भी मौजूद रहे. यह मैच बिहार और झारखंड के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने कड़े मुकाबले के बीच अच्छा प्रदर्शन किया. आखिरी वक्त में बिहार की टीम ने झारखंड की टीम पर बढ़त बनाकर एक गोल से जीत दर्ज कर ली.

रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीता बिहार
खेल में दोनों टीमों की ओर से लगातार उम्दा प्रदर्शन किया जा रहा था. पहले हाफ तक किसी भी टीम ने कोई गोल नहीं किया. लेकिन दूसरे हाफ में बिहार ने एक गोल करके बढ़त बना ली. इसके बाद झारखंड की टीम ने भी गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया. अंतिम पांच मिनट में बिहार ने दूसरी गोल दागकर 2-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद मैच खतम होने तक बिहार 2-1 से आगे रहा. इस तरह से बिहार की महिला टीम ने इस मैच को जीत लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उपेंद्र कुशवाहा ने विजेता टीम को प्रदान की ट्रॉफी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने टीम के कप्तान को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, उपविजेता रहे झारखंड की टीम को भी ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. दाउदनगर के तरार टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में लगभग 10 हजार लोगों के भीड़ महिला फुटबॉल मैच देखने पहुंची थी. फुटबॉल प्रेमियों की दीवानगी का आलम यह था कि अंधेरा होने तक मैदान में जमे रहे.

Women's Football tournament
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

नेशनल खिलाड़ियों ने लिया भाग
बिहार और झारखंड के खिलाड़ियों में कई नेशनल खिलाड़ी खेलते देखे गए. झारखंड की ओर से खेल रही जानकी कुमारी, वासिली और अर्चना जो अपने देश के लिए खेल चुकी थी. वहीं, बिहार की तरफ से इंटरनेशनल खिलाड़ी सफिरा, संगीता, सरीना और पल्लवी गोस्वामी बिहार की तरफ से खेल रही थी. दाउदनगर शहर में फुटबॉल का क्रेज धीरे-धीरे खतम हो रहा था. लेकिन बीके प्रसाद स्मृति संस्थान के राजीव कुमार बबलू के प्रयास से दोबारा यह खेल अपना रंग पकड़ने लगा है.

Women's Football tournament
डॉ. बीके प्रसाद स्मृति महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में डॉ. बीके प्रसाद मेमोरियल संस्थान ने महिला फुटबॉल मैच का आयोजन कराया. इस फुटबॉल मैच का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया. इस आयोजन में रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा और टूर्नामेंट के आयोजक राजीव कुमार बबलू भी मौजूद रहे. यह मैच बिहार और झारखंड के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने कड़े मुकाबले के बीच अच्छा प्रदर्शन किया. आखिरी वक्त में बिहार की टीम ने झारखंड की टीम पर बढ़त बनाकर एक गोल से जीत दर्ज कर ली.

रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीता बिहार
खेल में दोनों टीमों की ओर से लगातार उम्दा प्रदर्शन किया जा रहा था. पहले हाफ तक किसी भी टीम ने कोई गोल नहीं किया. लेकिन दूसरे हाफ में बिहार ने एक गोल करके बढ़त बना ली. इसके बाद झारखंड की टीम ने भी गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया. अंतिम पांच मिनट में बिहार ने दूसरी गोल दागकर 2-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद मैच खतम होने तक बिहार 2-1 से आगे रहा. इस तरह से बिहार की महिला टीम ने इस मैच को जीत लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उपेंद्र कुशवाहा ने विजेता टीम को प्रदान की ट्रॉफी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने टीम के कप्तान को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, उपविजेता रहे झारखंड की टीम को भी ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. दाउदनगर के तरार टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में लगभग 10 हजार लोगों के भीड़ महिला फुटबॉल मैच देखने पहुंची थी. फुटबॉल प्रेमियों की दीवानगी का आलम यह था कि अंधेरा होने तक मैदान में जमे रहे.

Women's Football tournament
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

नेशनल खिलाड़ियों ने लिया भाग
बिहार और झारखंड के खिलाड़ियों में कई नेशनल खिलाड़ी खेलते देखे गए. झारखंड की ओर से खेल रही जानकी कुमारी, वासिली और अर्चना जो अपने देश के लिए खेल चुकी थी. वहीं, बिहार की तरफ से इंटरनेशनल खिलाड़ी सफिरा, संगीता, सरीना और पल्लवी गोस्वामी बिहार की तरफ से खेल रही थी. दाउदनगर शहर में फुटबॉल का क्रेज धीरे-धीरे खतम हो रहा था. लेकिन बीके प्रसाद स्मृति संस्थान के राजीव कुमार बबलू के प्रयास से दोबारा यह खेल अपना रंग पकड़ने लगा है.

Women's Football tournament
डॉ. बीके प्रसाद स्मृति महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
Intro:डॉ बीके प्रसाद दाउदनगर आईएमए के अध्यक्ष थे। उन्होंने समाजसेवी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्ही की याद में बिहार बनाम झारखंड महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।

BH_AUR_01_FOOTBALL_PKG_7204105

औरंगाबाद- डॉ बीके प्रसाद स्मृति संस्थान द्वारा जिले के दाउदनगर में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच बिहार बनाम झारखंड था। इस मैच का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने की।Body:औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में डॉ बीके प्रसाद मेमोरियल संस्थान द्वारा महिला फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया। इस फुटबॉल मैच का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया। इस आयोजन में रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा भी शामिल थे। टूर्नामेंट के आयोजक राजीव कुमार बबलू थे। यह मैच बिहार और झारखंड के बीच हुआ था। दोनों टीमों ने कड़े मुकाबले के बीच अपनी खेल कला का प्रदर्शन किया। अंतिम क्षणों में बिहार की टीम ने झारखंड की टीम पर बढ़त बनाकर एक गोल से विजय दर्ज कर ली।

रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीता बिहार
दोनों टीमों द्वारा लगातार उम्दा प्रदर्शन किया जा रहा था। पहले हाफ तक किसी भी टीम ने कोई गोल नहीं किया था। लेकिन दूसरे हाफ में बिहार ने एक गोल करके बढ़त बना ली । उसके बाद झारखंड की टीम ने भी गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। अंतिम पांच मिनट जा खेल बचने पर बिहार ने दूसरी गोल दागकर 2-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद मैच समाप्त होने तक बिहार 2-1 से आगे रहा। इस तरह से बिहार की महिला टीम ने इस मैच को जीत लिया।

उपेंद्र कुशवाहा ने विजेता टीम को प्रदान की ट्रॉफी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने टीम के कप्तान को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता रहे झारखंड की टीम को भी ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिन्हें रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने ट्रॉफी और मेडल दिया।

10 हजार से अधिक लोगों की थी भीड़
दाउदनगर के तरार टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में लगभग 10 हजार लोगों के भीड़ महिला फुटबॉल मैच देखने पहुंची थी। दर्शक दूरदराज से इस दौरान सैकड़ों मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से भी फुटबॉल देखने पहुंचे थे। फुटबॉल प्रेमियों की दीवानगी का आलम यह था कि शाम अंधेरा होने तक मैदान में जमे रहे।

नेशनल खिलाड़ियों ने लिया भाग
बिहार और झारखंड के खिलाड़ियों में कई नेशनल खिलाड़ी खेलते देखे गए। झारखंड की ओर से खेल रहे जानकी कुमारी, वासिली और अर्चना जो अपने देश के लिए खेल चुकी थी वहीं बिहार की तरफ से इंटरनेशनल खिलाड़ी
सफिरा , संगीता, सरीना और पल्लवी गोस्वामी बिहार की तरफ से खेल रहे थे।Conclusion:दाउदनगर शहर में फुटबॉल का क्रेज धीरे-धीरे समाप्त हो रहा था। लेकिन बीके प्रसाद स्मृति संस्थान के राजीव कुमार बबलू के प्रयास से पुणे यह खेल अपना रंग पकड़ने लगा है।
बाइट- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोसपा
Last Updated : Feb 9, 2020, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.