औरंगाबाद: जिले के प्रभारी डीएम सह डीडीसी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में मानव श्रृंख्ला को लेकर बैठक की गई. यह मानव श्रृंख्ला कार्यक्रम 19 जनवरी को होगी. इस बैठक में अधिकारियों के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास अदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद दहेज उन्मूलन, बाल विवाह और शराबबंदी को लेकर जागरूकता रथ निकाली गई. प्रभारी डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.
लोगों को करेगी जागरूक
जागरूकता रथ विभिन्न गांव और प्रखंड तक जाएगी. यह रथ मानव श्रृंख्ला, दहेज उन्मूलन,बाल विवाह और शराबबंदी जैसे सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई है. जिसे जनसंपर्क विभाग की ओर से निकाला गया है.
ये भी पढ़ें: संप्रदाय विशेष के लोगों को भड़काकर देश में अशांति फैलाना चाहता है विपक्ष'
सुदूरवर्ती इलाकों तक जाएगी रथ
जिले के डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि 19 जनवरी 2020 को इन मुद्दों पर मानव श्रृंख्ला कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जागरुकता रथ विभिन्न प्रखंडों के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक जाएगी. इसके जरिये लोगों को इन कुरीतियों के मकड़जाल से बाहर निकलन के लिए प्रेरित किया जाएगा.