ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अगामी चुनाव को लेकर DM ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा - विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिले में चुनाव को लेकर लगभग तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. इसके साथ ही इस वर्ष कोरोना काल के दौरान बूथों पर अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएगी.

dm reviews nomination arrangements
चुनावी व्यवस्था का जायजा
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:50 PM IST

औरंगाबाद: जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित बिहार विधान सभा 2020 को लेकर नॉमिनेशन व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं जिलाधिकारी ने एकल खिड़की कोषांग का भ्रमण किया.


तैयारियों का जायजा
जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल परिसर में नाम निर्देशन की तैयारियों की समीक्षा से जायजा लिया. इस दौरान दो विधानसभा क्षेत्र ओबरा और गोह के लिए नाम निर्देशन की व्यवस्था की गई. जिला पदाधिकारी ने नाम निर्देशन को सुलभ बनाने के लिए यहां बैरिकेडिंग को बढ़ाने की सलाह दी गई. प्रत्याशियों के लिए यहां दो हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं. इस दौरान नॉमिनेशन की जानकारी और आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जाएगा. हर हेल्प डेस्क पर 1-1 सहायक निर्वाची पदाधिकारी को रखा जाएगा.


सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
नॉमिनेशन के दौरान एक व्यक्ति के साथ दो अन्य व्यक्तियों को ही परमिट किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 100 मीटर के एरिया में दो गाड़ियों की ही अनुमति दी जाएगी. नाम निर्देशन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. हर जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो विधि व्यवस्था कायम रखने में मदद करेंगे. इसके अतिरिक्त भारतीय निर्वाचन आयोग के माध्यम से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा.


खिड़की कोषांग का भ्रमण
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने एकल खिड़की कोषांग का भ्रमण किया. यह कोषांग दाऊद नगर में दोनों विधानसभा क्षेत्र गोह और ओबरा के लिए बनाया गया है, जहां राजनीतिक दलों के माध्यम से आवेदन कर चुनाव सभा/लाउड स्पीकर या अन्य गतिविधियों की परमिशन मिल सकेगी.

औरंगाबाद: जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित बिहार विधान सभा 2020 को लेकर नॉमिनेशन व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं जिलाधिकारी ने एकल खिड़की कोषांग का भ्रमण किया.


तैयारियों का जायजा
जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल परिसर में नाम निर्देशन की तैयारियों की समीक्षा से जायजा लिया. इस दौरान दो विधानसभा क्षेत्र ओबरा और गोह के लिए नाम निर्देशन की व्यवस्था की गई. जिला पदाधिकारी ने नाम निर्देशन को सुलभ बनाने के लिए यहां बैरिकेडिंग को बढ़ाने की सलाह दी गई. प्रत्याशियों के लिए यहां दो हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं. इस दौरान नॉमिनेशन की जानकारी और आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जाएगा. हर हेल्प डेस्क पर 1-1 सहायक निर्वाची पदाधिकारी को रखा जाएगा.


सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
नॉमिनेशन के दौरान एक व्यक्ति के साथ दो अन्य व्यक्तियों को ही परमिट किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 100 मीटर के एरिया में दो गाड़ियों की ही अनुमति दी जाएगी. नाम निर्देशन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. हर जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो विधि व्यवस्था कायम रखने में मदद करेंगे. इसके अतिरिक्त भारतीय निर्वाचन आयोग के माध्यम से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा.


खिड़की कोषांग का भ्रमण
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने एकल खिड़की कोषांग का भ्रमण किया. यह कोषांग दाऊद नगर में दोनों विधानसभा क्षेत्र गोह और ओबरा के लिए बनाया गया है, जहां राजनीतिक दलों के माध्यम से आवेदन कर चुनाव सभा/लाउड स्पीकर या अन्य गतिविधियों की परमिशन मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.