औरंगाबादः जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी लगातार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं. वहीं, मंगलवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के बैठक आयोजन किया.
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव और रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. डीएम ने विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्वॉरेंटाईन सेंटर, सैंपल कलेक्शन केंद्र, जिला वाहन कोषांग से लेकर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सुगम और सुचारू आवागमन के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी ली.
वरीय अधिकारियों ने लिया भाग
बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, जिला परिवहन अधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उपसमाहर्ता, डीपीआरओ सम्मिलित हुए. बता दें कि जिले में 58 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाईन सेंटर है जहां लगभग 10 हजार लोग रह रहे हैं. जिनमें 2 हजार लोगों का 14 दिन पूरा हो चुका है.