औरंगाबाद: कोविड-19 टीकाकरण तैयारी संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अकरम अली, डॉ. अभय कुमार एवं जिले के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
![जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-au-03-aurangabad-vaccination-meeting-vis-byte-pkg-bh10003_12012021153021_1201f_1610445621_175.jpg)
गौरतलब है कि डीएम ने आज कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर गठित टास्क फाॅर्स के साथ एक बैठक की. जिसमें टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के इच्छुक लोगों को कोविड नाम के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें - पटना: कांग्रेस प्रभारी के सामने भिड़े कांग्रेसी, देखें वीडियो
जिले में बनाए गए 6 केंद्र
'जिले में अभी तक कुल 9,600 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिया जाना है. वहीं, टीकाकरण की प्रक्रिया के लिए पूरे जिले में 6 केंद्र बनाया गया है. प्रथम चरण वैक्सीन 16 जनवरी 2021 की शुरुआत की जाएगी. उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.'- सौरभ जोरवाल, डीएम