औरंगाबाद: जिले में अचानक से कोरोना का प्रकोप बढ़ने से जिलाधिकारी सौरभ अग्रवाल ने संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने एक विशेष बैठक का आयोजन किया. इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक का आयोजन
जिले में कोरोना महामारी के बढ़ने से जिला प्रशासन काफी चिंतित है. जिला प्रशासन ने इस चिंता को दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की. डीएम ने बताया कि जिले में सैंपल कलेक्शन के लिए पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में प्रतिदिन विभागीय लक्ष्य को पूरा करना है. जिले में प्रतिदिन ट्रूनेट मशीन से 150, आरटीपीसीआर के जरिए 125 सैंपल कलेक्ट करना है. इस तरह जिले का कुल लक्ष्य 275 का है.
कार्य योजना तैयार करने का निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए बाईपास का निर्माण करने संबंधी कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है. इसके लिए जिले में पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इसके साथ ही अन्य सभी पदाधकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना को अंतिम रूप से तैयार कर विभाग को समर्पित किया जाएगा.
पांच एकड़ भूमि किया जाएगा हस्तांतरित
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना वृहद आश्रय गृहों के निर्माण हेतु प्रस्तावित पांच एकड़ भूमि समाज कल्याण विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित किया जाना है. इसके लिए सदर प्रखंड के वभंडी ग्राम में जगह का चयन किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त बालक और बालिका गृहों में आवासित अनाथ और परित्यक्त बच्चों की विवरणी CARINGS पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश भी जारी किया गया है.
नियमित छिड़काव करने की सलाह
डीएम ने कार्यालय अधीक्षक, मंडल कारा को निर्देश दिया कि मंडल करा के पास जो खुली नालियां हैं, उनमें स्लैब लगवाकर तुरंत बंद करा दिया जाए. इसके लिए सहायक अभियंता भवन निर्माण से संपर्क कर कार्य को कराया जाएगा. बरसात के मौसम को देखते हुए मच्छर उन्मूलन को रोकने के लिए नियमित छिड़काव कराने की सलाह दी गई.
तैयार किया गया रोस्टर
स्वास्थ्य विभाग के संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि एएनएम के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु रोस्टर बना लिया गया है. इसे जल्द ही स्थापना उप समाहर्ता के माध्यम से आयुक्त, मगध प्रमंडल गया को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता, फतेह फैयाज, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अविनाश कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल और संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.