औरंगाबादः मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि गुरुवार को जिले में काफी ठंड रहेगी. जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए गुरुवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय सीमा में बदलाव कर दिया है.
स्कूलों के समय सीमा में बदलाव
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि गुरुवार से मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है और ठंड भी बढ़ने वाली है. जिसको लेकर चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था किया जाएगा. स्कूल की समय सीमा में कल से बदलाव कर दिया जाएगा. कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों का स्कूल 11 बजे से 4 बजे तक खुला रहेगा. यह आदेश सरकारी और निजी दोनों विद्यालयों में लागू है.
ये भी पढ़ेः 'पहले महागठबंधन के नेता बने तेजस्वी, फिर देखें सीएम बनने का सपना'
चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था
राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि इस मौसम में वायरल फीवर का डर रहता है, जब भी घर से निकलें ऊनी कपड़े पहनकर ही निकलें. सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि सर्दी, जुकाम, खांसी इत्यादि की दवाई भरपूर मात्रा में रखें.