औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के संसा रजवारा बिगहा गांव में पानी भरने को लेकर मारपीट हो गई. इस घटना में पति-पत्नी जख्मी घायल हो गए हैं. फिलहाल घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बताया जाता है कि पानी भरने के लिए गांव की ही 2 महिलाएं आई हुई थीं. इधर दोनों दंपति भी पानी भरने गए थे. तभी किसी बात को लेकर उनसे झड़प हो गई. मामला इता बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई. जख्मी दंपत्ति ने मारपीट का आरोप दोनों महिलाओं सहित पांच लोगों पर लगााया है.
![aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-au-01-aurangabad-lockdown-main-pani-ko-lekar-vivaad-photo-pkg-bh10003_04052020085138_0405f_1588562498_382.jpg)
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में जख्मी सुदर्शन राजवंशी ने लिखित शिकायत दाउदनगर थाना में दी है. दाउदनगर अनुमंडल एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि मारपीट आपसी विवाद में हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.