औरंगाबाद: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जिले के गोह प्रखंड के देवहरा गांव शहीद के आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सीआरपीएफ के शहीद जवान संतोष कुमार मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही 11 लाख रुपये की सहायता राशि दी.
शहीद के घर पहुंचे डीजीपी
औरंगाबाद पहुंचे डीजीपी ने कहा कि संतोष कुमार की शहादत पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को हम सलाम करते हैं. माता मालती कुंवर, पत्नी दुर्गा मिश्रा, भाई विजय मिश्रा और पंकज मिश्रा को सांत्वना देते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद क्षण है. पूरा विभाग उनके साथ है. परिजनों ने बताया कि संतोष की पत्नी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. पत्नि को राज्य सरकार की ओर से 11 लाख रुपये का चेक दिया और सभी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेना है.
आतंकी हमले में शहीद हुए थे संतोष मिश्रा
इस दौरान डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल, एसडीओ अनुपम सिंह, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, बीडीओ संजय पाठक सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. चार दिनों पहले कश्मीर में आतंकी हमले में संतोष मिश्रा शहीद हो गए थे. बुधवार को उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया था.