औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना पुलिस ने शनिवार को ढेवही गांव में कुंए से 75 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान गांव के ही रामस्वरुप सिंह के रुप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
कुएं से वृद्ध का शव बरामद
जानकारी के अनुसार मृतक 9 दिसम्बर को गांव के ही एक मृत्युभोज समारोह में शामिल होने गया था और भोज के दौरान चल रहे दोगोला कार्यक्रम को देखने लगा. कार्यक्रम दो बजे खत्म हुआ तो वह घर की तरफ लौटने लगा, लेकिन रास्ते में ही वह एक कुएं में गिर गया. वहीं, जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. इसके बाद दाउदनगर थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि गांव के कुछ बच्चे खेलने के क्रम में कुएं की तरफ गए तो वृद्ध के शव को देखकर शोर मचाने लगे. वृद्ध के परिजन भी गांव के उक्त कुएं पर पहुंचे और उसकी पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.