औरंगाबाद: जिले में पिछले दस दिनों से लापता एक युवक का क्षत-विक्षत शव धान के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है.
थाना में दिया आवेदन
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में परिजनों ने थाना में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
जिले के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस अधिकारी हरिचरण राम ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि शव इतना क्षत-विक्षत था कि उसे जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. ताकि मौत की वजह पता चल सके.