औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में एक शव मिला (Dead Body Found In Aurangabad) है. लाश मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिले के रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के अरथुआ पंचायत के बासर बिगहा और खैरा मनोरथ पुल के पास सिरीस के पेड़ पर युवक की लाश मिली है. मृतक युवक की उम्र 35 साल बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कासमा थाने को दी.
ये भी पढ़ें- जमुई में युवक की मिली लाश, हत्या के आरोप में पत्नी हिरासत में
औरंगाबाद में अज्ञात युवक की लाश मिली : सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ से लाश को उतारकर अपने कब्जे में लिया. और पोस्मार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. युवक की हत्या हुई है या उसने आतमहत्या किया है, इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
पुलिस आत्महत्या और हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है. कासमा पुलिस का कहना है कि ''पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायगा कि अज्ञात युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या. अगर शव की पहचान 72 घंटे के अंदर नहीं हुई तो पुलिस प्रशासन शव का अंतिम संस्कार कर देगा.'' घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- मांझी के हाउस गार्ड की पत्नी की संदिग्ध हालत में मिली लाश, आत्महत्या की आशंका
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में 4 दिन पहले पुल के पास बच्चे की लाश मिली और अब एक महिला का शव बरामद