औरंगाबाद: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम कर हंगामा किया.
मामला जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां मो. मुर्तजा नाम के एक ईंट भट्ठा व्यवसायी को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. उसके बाद ग्रामीणों ने ईंट व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी से राजस्थान जा रही बस यूपी में पलटी, बिहार के 5 लोगों की मौत
'अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है'
ईंट भट्ठा व्यवसायी के मौत के बाद ग्रामीण भड़क गए. सड़क पर आगजनी कर रोड जाम कर हंगामा किया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जिले में अपराध का काफी ग्राफ बढ़ गया है. यहां प्रशासन नाम का कोई चीज नहीं है. साथ उन्होंने जल्द से जल्द मदनपुर थानाध्यक्ष के तबादले की मांग की.