ETV Bharat / state

औरंगाबाद में दो शादी करने वाला युवक का शव शमशान के कुएं से मिला, कई दिनों से था लापता

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 7:20 PM IST

Dead Body Found In Aurangabad: औरंगाबाद में शमशान घाट से युवक का शव बरामद किया गया है. युवक दो शादी किए हुए है, लेकिन दोनों पत्नी मायके में रह रही है. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद में कुएं से शव बरामदः
औरंगाबाद में कुएं से शव बरामदः

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद दो दिनों से गायब युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की घटना जिले के देव थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय नवीन सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक दो दिनों से लापता चल रहा था. बुधवार को शमशान घाट के कुएं से उसका शव बरामद किया गया.

औरंगाबाद में कुएं से शव बरामदः सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. यह हत्या है या आत्महत्या या कोई हादसा इसका उद्भेदन करने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.

"कुएं से 33 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं. मामला प्रथम दृष्ट्या डूबने से मौत का लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा." -राजगृह प्रसाद, थानाध्यक्ष

युवक ने की दो शादीः बताया जाता है कि युवक नवीन सिंह ने दो शादियां की थी, लेकिन दोनों पत्नियां उन्हें छोड़कर मायके में रह रही थी. हालांकि पुलिस इस मामले में बारीकी से छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का परिवार अत्यंत गरीब है. जिला प्रशासन से तत्काल मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की है.

औरंगाबाद में मंत्री श्रवण कुमार का एस्काॅर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 पुलिस कर्मी घायल

बालू माफिया का कहर, ट्रैक्टर से कुचलकर होमगार्ड जवान की हत्या, ट्रैक्टर समेत आरोपी फरार

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद दो दिनों से गायब युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की घटना जिले के देव थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय नवीन सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक दो दिनों से लापता चल रहा था. बुधवार को शमशान घाट के कुएं से उसका शव बरामद किया गया.

औरंगाबाद में कुएं से शव बरामदः सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. यह हत्या है या आत्महत्या या कोई हादसा इसका उद्भेदन करने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.

"कुएं से 33 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं. मामला प्रथम दृष्ट्या डूबने से मौत का लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा." -राजगृह प्रसाद, थानाध्यक्ष

युवक ने की दो शादीः बताया जाता है कि युवक नवीन सिंह ने दो शादियां की थी, लेकिन दोनों पत्नियां उन्हें छोड़कर मायके में रह रही थी. हालांकि पुलिस इस मामले में बारीकी से छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का परिवार अत्यंत गरीब है. जिला प्रशासन से तत्काल मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की है.

औरंगाबाद में मंत्री श्रवण कुमार का एस्काॅर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 पुलिस कर्मी घायल

बालू माफिया का कहर, ट्रैक्टर से कुचलकर होमगार्ड जवान की हत्या, ट्रैक्टर समेत आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.