मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है. रामगढ़वा प्रखंड के सकरार गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को पोल में बांधकर तालीबानी सजा दी गई. तालिबानी सजा देने वाले ग्रामीणों ने प्रेमिका के बच्चे के सामने ही बिजली के पोल में बांध कर खूब पिटाई की. फिर प्रेमी को प्रेमिका से और प्रेमिका को प्रेमी से पिटवाया. ग्रामीणों का इससे भी संतोष नहीं हुआ तो लोगों ने दोनों का बाल मुडवा कर छोड़ दिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पूर्व मुखिया के समर्थकों ने युवक के साथ की बर्बरता, आधा सिर मुंडवाया.. थूक भी चटवाया
मां को पिटता देख रोने लगा मासूम: अपनी मां की पिटाई देखकर दोनों मासूम बिलख-बिलख कर रोने लगे. गांव के लोगों को बच्चे की रोने पर जरा भी दया नहीं आयी. लोगों ने महिला को पोल में बांध कर पीटा. फिर महिला लोगों ने बाल मुडवा दिया. इतना देखते ही मासूम फूट फूटकर रोने लगे. लेकिन लोगों ने तालीबानी सजा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मोतिहारी में तालीबानी सजा: बताया जाता है की रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सकरार गांव में दो प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थित में कुछ ग्रामीणों ने देख लिया. फिर क्या था कुछ ग्रामीणों ने मिलकर प्रेमी जोड़े को पोल में बांध कर जमकर पिटाई किया. महिला प्रेमी शादीशुदा है.
बुलाई गई थी पंचायत: दोनों प्रेमी जोड़े सकरार गांव के ही बताए जा रहे है. वहीं मामले को दबाने के लिए बीती रात पंचयात बैठाई गई थी. इस दौरान जितने भी लोगों के द्वारा वीडियो बनाया गया था. वह डिलीट कराया गया. तब तक यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है.
"एक वीडियो मिला है.उसकी जांच कराई जा रही है.वीडियो की सत्यता सामने आते ही प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. वीडियो में दिखाई दे रहे सभी लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी