औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में छात्र की हत्या (Murder In Aurangabad ) कर दी. घटना जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र बस स्टैंड के समीप की है. जहां 15 वर्षीय छात्र की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने छात्र को मारकर एक बंद पड़ा राइस मिल में फेंक दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः Araria Journalist Murder Case : दो जिलों की जेलों में रची गई पत्रकार हत्याकांड की साजिश, SP का खुलासा
खून से लथपथ मिली लाशः जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड समीप स्थित राइस मिल परिसर से खून से लथपथ छात्र की लाश मिली है. मृतक की पहचान अर्चित कुमार (15) के रूप में हुई है, जो नवीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी संतन सिंह का पुत्र था. किशोर के गला, पेट और सीने में बेरहमी से चाकू गोदा गया है. उसके शरीर पर कुल 11 जगहों पर चाकू मारने के निशान मिले हैं. अन्य चोट के भी निशान मिले हैं.
चाकू गोदकर किशोर की हत्याः घटना की सूचना मिलते ही नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चाकू गोदकर किशोर की हत्या की गई है. डॉग स्क्वायट की टीम को बुलायी जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी कोई भी हो बच नहीं सकता.
"छात्र का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डॉग स्क्वायट की टीम को बुलायी जा रही है. मामले को हर एंगल से देखा जा रहा है. किसी भी कीमत पर दोषी बख्से नहीं जाएंगे." -मनोज कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष, नवीनगर
शुक्रवार से था लापताः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अर्चित शुक्रवार की दोपहर किशोर घर से निकला था, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटा था. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. शनिवार की सुबह बंद पड़ा राइस मिल की ओर कुछ लोग टहलते हुए पहुंचे थे, जहां देखा कि किशोर मृत पड़ा है. इसके बाद इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई.
राइस मिल से मिला शवः स्थानीय लोगों के अनुसार बंद पड़ी झाड़ीनुमा राइस मिल परिसर में असमाजिक तत्वों का बसेरा बना हुआ है. बस स्टैंड समीप स्थित यह राइस मिल काफी दिनों से बंद पड़ा है, इसमें जहां-तहां झाड़ियां उग आई है. असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. उक्त जगह पर असमाजिक तत्वों द्वारा नशा किया जाता है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले छात्र अर्चित कुमार सिंह का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. इसी मामले में हत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.