ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 2 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार के जखीरा के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार - औरंगाबाद में हथियार तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद में पुलिस ने हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है. 2 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के अलावा कारतूस बरामद किये गये हैं. पढ़ें, विस्तार से.

औरंगाबाद
औरंगाबाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 9:37 PM IST

औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में मिनी गन फैक्ट्री पकड़ायी है. पुलिस की सक्रियता से अवैध हथियार बनाने वाली दो मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई है. इन दोनों जगहों से हथियार के जखीरा के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दाउदनगर और ओबरा थाना क्षेत्र में एक-एक मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश के नेतृत्व में दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, डीआईओ प्रभारी राम इकबाल यादव के द्वारा कार्रवाई की गई.

"दाउदनगर एवं ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना के आधार पर छापेमारी के फलस्वरूप मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है जिसमें भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस सहित कई अन्य आपत्ति जनक अवैध सामग्रियां बरामद किए गए. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है."- स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी

गिरफ्तार अपराधी.
गिरफ्तार अपराधी.
दाउदनगर थाना क्षेत्र में मिला हथियारों का जखीराः जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव गांव के समीप एक बोरिंग रूम में छापेमारी की गई. अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलायी जा रही थी. वहां से 12 देसी कार्बाइन, 03 थ्रिनट देसी कारबाइन छोटा साईज, 50 स्प्रिंग, 26 बेल्डिंग रॉड, 01हेक्सा ब्लेड, 09 छोटा बड़ा रेती, लेथ मशीन, 01 जिंदा कारतूस , 2 बाइक सहित अवैध हथियार निर्माण से जुड़े कई अन्य सामग्री बरामद की गई. नक्सली को हथियार उपलब्ध कराने का आरोपः मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. पकड़े गए लोगों में अरवल ज़िले के कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेर निवासी जितेंद्र कुमार, गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हया गांव निवासी संजय विश्वकर्मा, दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव गांव निवासी बबन साव, इसी थाना क्षेत्र के ठाकुर बिगहा गांव निवासी वकील पासवान एवं ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटारो गांव निवासी मनोज सिंह शामिल है. छान-बीन में पता चला कि संजय विश्वकर्मा का नक्सलियों को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. ओबरा थाना क्षेत्र में गन फैक्ट्री का उद्भेदनः ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव में भी एक मिनी गन फैक्ट्री पकड़ायी है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. एक घर से 2 बड़ा राइफल, 2 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 24 कारतूस सहित कई अन्य आपत्तिजनक उपकरण बरामद किये गये. मामले में उसी गांव के मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. गया जिले के टेकारी में भी हथियार बरामदः एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि आरोपी संजय विश्वकर्मा की निशानदेही पर गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की गई. इस दौरान वहां भी अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुआ है. इस मामले में टेकारी थाना में अलग मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस मौके पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज एवं मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव सहित कई अन्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः Nawada News : नवादा में मिनी आर्म्स फैक्ट्री का उद्भेदन, अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण बरामद, कारोबारी फरार

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक लोडेड पिस्टल के साथ अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा बरामद

औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में मिनी गन फैक्ट्री पकड़ायी है. पुलिस की सक्रियता से अवैध हथियार बनाने वाली दो मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई है. इन दोनों जगहों से हथियार के जखीरा के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दाउदनगर और ओबरा थाना क्षेत्र में एक-एक मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश के नेतृत्व में दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, डीआईओ प्रभारी राम इकबाल यादव के द्वारा कार्रवाई की गई.

"दाउदनगर एवं ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना के आधार पर छापेमारी के फलस्वरूप मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है जिसमें भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस सहित कई अन्य आपत्ति जनक अवैध सामग्रियां बरामद किए गए. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है."- स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी

गिरफ्तार अपराधी.
गिरफ्तार अपराधी.
दाउदनगर थाना क्षेत्र में मिला हथियारों का जखीराः जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव गांव के समीप एक बोरिंग रूम में छापेमारी की गई. अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलायी जा रही थी. वहां से 12 देसी कार्बाइन, 03 थ्रिनट देसी कारबाइन छोटा साईज, 50 स्प्रिंग, 26 बेल्डिंग रॉड, 01हेक्सा ब्लेड, 09 छोटा बड़ा रेती, लेथ मशीन, 01 जिंदा कारतूस , 2 बाइक सहित अवैध हथियार निर्माण से जुड़े कई अन्य सामग्री बरामद की गई. नक्सली को हथियार उपलब्ध कराने का आरोपः मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. पकड़े गए लोगों में अरवल ज़िले के कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेर निवासी जितेंद्र कुमार, गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हया गांव निवासी संजय विश्वकर्मा, दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव गांव निवासी बबन साव, इसी थाना क्षेत्र के ठाकुर बिगहा गांव निवासी वकील पासवान एवं ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटारो गांव निवासी मनोज सिंह शामिल है. छान-बीन में पता चला कि संजय विश्वकर्मा का नक्सलियों को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. ओबरा थाना क्षेत्र में गन फैक्ट्री का उद्भेदनः ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव में भी एक मिनी गन फैक्ट्री पकड़ायी है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. एक घर से 2 बड़ा राइफल, 2 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 24 कारतूस सहित कई अन्य आपत्तिजनक उपकरण बरामद किये गये. मामले में उसी गांव के मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. गया जिले के टेकारी में भी हथियार बरामदः एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि आरोपी संजय विश्वकर्मा की निशानदेही पर गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की गई. इस दौरान वहां भी अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुआ है. इस मामले में टेकारी थाना में अलग मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस मौके पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज एवं मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव सहित कई अन्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः Nawada News : नवादा में मिनी आर्म्स फैक्ट्री का उद्भेदन, अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण बरामद, कारोबारी फरार

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक लोडेड पिस्टल के साथ अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.