औरंगाबाद : जिले में इन दोनों कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. लगता है यहां इंसान की जान सस्ती हो गई है. इंसानी जान की कीमत हजार रुपए भी नहीं है. ताजा मामला जिले के माली थाना क्षेत्र का है, जहां एक किसान की महज 1 हजार रुपए के लिए चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान माली थाना क्षेत्र के गोटीडीह गांव निवासी विनय कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें - Aurangabad News: बेटी के साथ मिलकर मायके वालों ने की दामाद की हत्या, डेढ़ माह से ससुराल में रह रहा था युवक
औरंगाबाद में किसान की हत्या : बताया जाता है कि माली थाना क्षेत्र के गोटीडीह गांव के 35 वर्षीय किसान विनय कुमार अपने पुत्र सागर कुमार के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी बीच 3 की संख्या में आये अपराधियों ने उससे बकाया 1 हजार रुपए वापस मांगे. पैसों पर हुए वाद-विवाद के बाद अपराधियों ने उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी.
'मेरे सामने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी' : इस घटना का चश्मदीद गवाह मृतक का पुत्र सागर कुमार है. सागर ने बताया कि वह अपने पिताजी के साथ खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान टोना गांव के लोग आए और बकाए पैसे की मांग की. उसी दौरान बहस हुई और उनके द्वारा चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया. उसने पिता को बचाने की कोशिश की, तो उसकी भी पिटाई की गई.
तीन लोगों को बनाया गया नामजद अभियुक्त : शोर होने पर गोटीडीह के ग्रामीण जबतक जुटे तब तक सभी अपराधी फरार हो गए थे. घटना के बाद आनन फानन में विनय को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मामले में मृतक के पुत्र ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
''मृतक का आरोपी के साथ विवाद चल रहा था. उसी विवाद के कारण चाकू गोदकर उसकी हत्या की गई. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. फिलहाल माली थानाध्यक्ष गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.''- हृदयकांत, एसपी, औरंगाबाद