औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अमीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना माली थाना क्षेत्र के जमुआ रोड की है. जहां जमीन नापने जा रहे अमीन इन्द्रदेव मेहता को पहले से घात हाथ लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
अमीन की गोली मारकर हत्या: बताया जाता है कि इंद्रदेव मेहता पेशे से अमीन थे, जिन्हें शुक्रवार को जमीन मापी के लिए घटना स्थल पर बुलाया गया था. इसी कार्य को करने वे अंबा से ऑटो पर बैठकर कुटुंबा जा रहे थे. जहां घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिनके द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई हैं.
क्या बोले मृतक के बेटे?: मृतक इंद्रदेव मेहता के बेटे रंजन कुमार मेहता ने बताया कि उनका अपने पटीदार विजय मेहता, धनंजय मेहता और अन्य के साथ जमीन का विवाद है. यह विवाद साल 2010 से चला आ रहा है. हालांकि उस जमीन पर वह 1976 से ही काबिज हैं और इस मामले के तमाम केस में जीत चुके हैं लेकिन उनके पटीदार उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी रंजिश में उनके पिताजी की हत्या कर दी गई. माली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
"शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामला जमीन से जुड़ा हुआ बताया जाता है. जहां अपराधियों ने अधेड़ व्यक्ति को सीने में गोली मार दी. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है"- आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष, माली थाना
ये भी पढ़ें: Aurangabad Crime: लालू की बेटी रोहिणी के ससुराल में आरजेडी के पूर्व MLA के बेटे की हत्या, धान के पुआल से शव बरामद